भदोही : पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था पति, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भदोही, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले मे अश्लील वीडियो के माध्यम से पत्नी को ब्लैकमेल करने वाले सिरफिरे को गुरुवार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि युवती को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की विभिन्न आईडी हैक कर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है। जांच में बाद पाया गया कि आरोपी युवक ने एक साल पहले पीड़ित युवती से कोर्ट मैरिज की थी।

बाद में गोपीगंज स्थित बड़े शिव मन्दिर में भी हिंदू रीति रिवाज से दोनों परिवारों की सहमति से शादी सम्पन्न हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही पति पत्नी के बीच आपस में विवाद होने लगा। जिसके कारण लड़की अपने मायके आ गई, और लड़के के साथ रहने से मना कर दिया।
इस पर लड़का पक्ष ने विदाई कराने के लिये कोर्ट में धारा 109 के तहत मुकदमा भी किया था।

इसी दौरान लड़के ने यूट्यूब पर वर्चुअल नंबर बनाने का तरीका देखकर ऐप के माध्यम से ही वर्चुअल व्हाट्सएप नंबर बनाकर लड़की के मोबाइल पर अश्लील मैसेज व फोटो एडिटिंग कर भेजने लगा। वह लड़की को धमकी भरा चैट भी करता रहा।

अश्लील चैटिंग व धमकी से उबकर लड़की ने पुलिस अधीक्षक भदोही से मिलकर मामले की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल व थाना ऊंज जनपद भदोही को सौंपी थी।

पुलिस के साइबर एक्सपोर्ट के सामने लड़के की चतुराई खुल गई। लड़के और लड़की दोनों के प्रार्थना पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि लड़के द्वारा ही लड़की के नंबर पर मैसेज व अश्लील फोटो भेजा गया है।

लड़के ने यह कबूल भी किया है कि वह उससे बहुत प्यार करता है इसलिए उसे अपनाने के लिए यह सब काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक आनंद मोदनवाल को साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है भारत : बघेल

 

 

संबंधित समाचार