वाराणसी: यादगार और ऐतिहासिक होगा Khelo India University Games का समापन समारोह, सीएम योगी भी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले देश के अलग अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों को विदा करने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी आ रहे हैं। गेम्स का समापन समारोह आईआईटी बीएचयू के जिमखाना ग्राउंड पर  तीन जून की शाम आयोजित है। गणमान्य अतिथियों के साथ साथ लगभग पांच हजार लोग इस ऐतिहासिक और यादगार आयोजन का हिस्सा बनेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। 

समापन समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के स्तर पर काफी तैयारी चल रही है। खुद जिलाधिकारी एस राजलिंगम पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। यहा राइफल क्लब सभागार में डीएम ने बैठक कर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मातहत अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर फुलप्रूफ योजना तैयार करें। किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने समापन समारोह में आमंत्रित लोगों का मैदान में समय से प्रवेश सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही मैदान के पास ही मोबाइल टायलेट और पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिए। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आयोजन स्थल पर पंखे और कूलर की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया।

यह भी पढ़ें:-गाजीपुर: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगी के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

 

संबंधित समाचार