गाजीपुर: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगी के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शुक्रवार को गाजीपुर जनपद क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। तहसीलदार सदर गाजीपुर ने बताया कि राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलिया जा रहे थे,तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी।

उनके काफिले के आगे कार जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे मंत्री दयाशंकर मिश्र की स्‍काट गाड़ी कार से टकरा गयी और ठीक उसके पीछे मंत्री की गाड़ी भी टकरा गयी। इस हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गयी है लेकिन वह बाल-बाल बच गये। दूसरी गाड़ी की व्‍यवस्‍था होने पर वह बलिया के लिए रवाना हो गये।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत

संबंधित समाचार