रामपुर : कार नहीं मिली तो की विवाहिता की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रामपुर, अमृत विचार। दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला। सूचना मिलने के बाद मायके वाले पहुंच गए। जबकि ससुराली मौका पाकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिला मुरादाबाद के थाना भगतपुर के गांव मिलक बिलाकुदान निवासी जाफर ने अपनी बेटी फरजाना की शादी टांडा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी यासीन के बेटे युसूफ से 26 फरवरी 2023 को की थी। आरोप है कि कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन कुछ समय के बाद ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट करते थे।
मृतका के भाई शाहिद का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसको पीटकर घायल कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद मायके वाले आ गए थे। उसको इलाज के लिए बाजपुर के एक अस्पताल में लेकर जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : गेहूं भंडारण को लेकर 15 दिन में 145 गोदामों पर ताबड़तोड़ छापों से हड़कंप
