लखनऊ : अपर मुख्य सचिव ने अध्यक्ष रेरा के साथ किया भवन का निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । रेरा के नए भवन से उप्र के रियल एस्टेट रेग्युलेशन की कार्य प्रणाली और मजबूत होगी, साथ ही प्रदेश भर के होम बायर्स एवं रियल एस्टेट उद्यमियों को नवीन भवन से रेग्युलेटरी अथॉरिटी एवं रेरा ट्रिब्यूनल दोनों सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी। यह जानकारी रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार ने अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण को निर्मित भवन का निरीक्षण करने के दौरान दी।

शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव ने सेक्टर 4 गोमती नगर में निर्माणाधीन उप्र रेरा का नवीन मुख्यालय ‘रेरा भवन’ का निरीक्षण किया। उनके साथ रेरा के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव आवास/आयुक्त रणवीर प्रसाद व उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण रहे। अपर मुख्य सचिव ने निर्माण की प्रगति जानी। इस पर अध्यक्ष ने बताया कि रेरा भवन का निर्माण प्रदेश की जनता एवं रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों के लिए एक संदेश है। प्रदेश भर के होम बायर्स एवं रियल एस्टेट उद्यमियों को नवीन भवन से रेग्युलेटरी अथॉरिटी एवं रेरा ट्रिब्यूनल दोनों कि सुविधाएं एक ही भवन के अंदर प्राप्त हो सकेंगी। 9 नवंबर 2022 को शिलान्यास हुआ था। और 2024 के सितंबर माह तक तैयार हो जाएगा। भवन के निर्मित होने से उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट रेग्युलेशन की कार्य और मजबूत होगी। इस दौरान सचिव रेरा राजेश कुमार त्यागी, प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, वित्त नियंत्रक सुधांशु त्रिपाठी व तकनीकी सलाहकार सुबोध राय भी रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आवेदन में गलत जानकारी देना उम्मीदवार के संदेहास्पद चरित्र को दर्शाता है

संबंधित समाचार