प्रयागराज : समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया निर्देश

प्रयागराज : समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया निर्देश

अमृतविचार, प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील करछना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को टीम बनाने एवं मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रों की समय से जांच, कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निस्तारण समय पर किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।  जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को, कर्मचारियों को शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाये जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने तहसील समाधान में आयें हुए सभी अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं को निरीक्षण करने के बाद ही वापस जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने हींचलाल पुत्र पारसनाथ निवासी बेलुई नीमी तहसील करछना को वरासत की खतौनी की काॅपी भी सौंपी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभात कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम सभा घोड़ेडीह करछना ने स्कूल के लिए सुरक्षित ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम करछना को मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करने के लिए कहा है। यदि कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से बरामपुर, मुंगारी, तहसील करछना की ग्राम प्रधान प्रवीणा देवी ने ग्राम पंचायत की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण से जमीन को संरक्षित करने के लिए जमीन का घेराव कराने की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम करछना एवं ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : आईईआरटी में प्रवेश लेने की तिथि बढ़ी, अब 14 जून तक ले सकते हैं प्रवेश

ताजा समाचार