बदायूं: पुलिस ने पकड़े थे छह आरोपी, गैंगस्टर की कार्रवाई केवल दो पर की गई, जानिए पूरा मामला
गैंगस्टर में बाकी आरोपियों के नाम न आने से पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
DEMO IMAGE
बदायूं, अमृत विचार। शहर के बीच नई सराय मोहल्ले में पकड़े गए हुक्का बार के मामले में पुलिस कार्रवाई पर शुरू से सवाल उठते रहे हैं। खास बात यह कि अवैध हुक्का बार नई सराय पुलिस चौकी के पास खुलेआम संचालित था। बावजूद इसके पुलिस अनजान बनी रही।
11 सितंबर को पुलिस ने अरबाज उर्फ बॉबी व उसके भाई फैज समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अरबाज का पिता असगर अली उर्फ भूरे बाद में जेल गया था। मगर पुलिस ने गैंगटर की कार्रवाई केवल दो लोगों पर अरबाज और उसके पिता भूरे के खिलाफ की है। इससे पुलिस कार्रवाई पर एक बार फिर उंगली उठने लगी है।
डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाया। जिले में गिरोह बनाकर आपराध करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तक कार्रवाई की गई। एक सितंबर को सदर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने वालों में फैज, लालू, अयाज, वरुण, अरबाज उर्फ बॉबी और अब्दुल कादिर उर्फ जिलानी शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक उनके पास चोरी की बाइक, नकदी और तमंचे बरामद हुए थे। पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर युवाओं के हुक्का पीने के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद अरबाज के अवैध रूप से हुक्का बार चलाने का खुलासा हुआ था।
अवैध रूप से हुक्का बार चलाने में अरबाज का पता असगर अली उर्फ भूरा भी शामिल रहा। मीडिया में मामला ज्यादा उछला तो पुलिस ने असगर अली के खिलाफ गांजा तस्करी और आर्म्स एक्ट का मुकदमा लिखा था। इसके बाद वह जेल भी गया था। हालांकि बाद में पिता-पुत्र समेत सभी आरोपी जमानत पर छूट गए।
अब सदर कोतवाली में नई सराय निवासी अरबाज उर्फ बॉबी और उसके पिता असगर अली उर्फ भूरे संगठित गिरोह बनाकर निजी उद्देश्य से अपराध करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप कि दोनों नई सराय चौकी के पास रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित कर रहे थे।
जहां युवाओं को नशा कराकर अश्लील डांस कराया जाता था। आरोपी अरबाज उर्फ बॉबी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, मारपीट, धमकाने, आइटी एक्ट, धोखाधड़ी, जबरदस्ती वसूली आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की थी। उनके खिलाफ एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं।
कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने की ओर से दर्ज कराए गए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फैज, लालू, अयाज, वरुण, अरबाज उर्फ बॉबी और अब्दुल कादिर उर्फ जिलानी का कोई जिक्र नहीं किया गया है। जबकि फैज और अरबाज दोनों आपस में भाई हैं।
यह भी पढ़ें- बदायूं: बिसौली तहसील परिसर बना चिड़ियों का बसेरा, दीवारों पर लगाए गए लकड़ी के रंग-बिरंगे घोसले
