राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पांच दिवसीय दौरे पर आज बरेली पहुंचेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा पांच दिवसीय भ्रमण पर बरेली पहुंच रहे हैं। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार वह रविवार को नई दिल्ली से बरेली के लिए रवाना होंगे। शाम 5.38 बजे जंक्शन पहुंचने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। शाम 7.30 बजे सर्किट हाउस में सिख समुदाय के धार्मिक नेताओं से मुलाकात कर बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार को शाहजहांपुर चले जाएंगे। 

दिनभर वहां रहने के बाद मंगलवार को बरेली पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में शाम को कई विषयों पर हर वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अफसरों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को शाहजहांपुर चले जाएंगे। दिनभर वहां रहने के बाद शाम को बरेली पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बिजनेसमैन के साथ बैठक करेंगे। गुरुवार को वह एयरफाेर्स स्टेशन बरेली के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढे़ं- 

संबंधित समाचार