लखनऊ : बिजली विभाग की टीम देख दरवाजा बंद कर भागे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । शनिवार को बिजली चोरी रोकने के लिए अधिक लाइन हानि वाले इलाके में लखनऊ विद्युत संपूर्ति प्रशासन (लेसा) सिस गोमती के मुख्य अभियंता संजय जैन के निर्देश पर विद्युत नगरीय वितरण खंड राजभवन में अधिशासी अभियंता डीकेडी द्विवेदी के नेतृत्व में जियामऊ में चेकिंग अभियान चलाया गया। विभागीय टीम को देखकर लोगों ने दरवाजे को बंद कर भाग निकले। चेकिंग अभियान में रिवेरा अपार्टमंट निवासी शहाबुद्दीन खांन 10 किलोवॉट के कनेक्शन पर बसबार से केबिल जोड़कर बिजली चोरी करते पाया गया। इसी के साथ सांई इंकलेव निवासी अनुजा सिंह के यहां भी मीटर बाई पास कर बिजली चोरी पाई गई।

शनिवार को राजधानी में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में 1213 उपभोक्ताओं के परिसर को चेक किया गया, जिसमें 82 लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। बिल अधिक बकाया होने पर 521 लोगों के कनेक्शन काटे गए और 46 लाख के राजस्व की वसूली की गई। सिस गोमती जोन के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि सिस जोन में कुल 66 बिजली चोरियां पकड़ी गईं, जिसमें वृंदावन में सात, सेस प्रथम में 21, राजजीपुरम में तीन, हुसैनगंज में चार, कानपुर रोड में 12, मोहनलालगंज में 10 एवं सेस द्वितीय में छह लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। वहीं लेसा ट्रांस गोमती के मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मार्निंग रेड अभियान में 47 लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया, जिसमें डालीगंज में छह, खुर्रमनगर नगर में एक, नौबस्ता खुर्द में 12 व चिनहट में पांच लोगों को बिजली चोरी करते पाया गया। सभी पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए निकाला मार्च

संबंधित समाचार