लखनऊ : नासा ने सराहा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र की फोटो

लखनऊ : नासा ने सराहा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र की फोटो

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय के खगोलीय एवं भौतिकी विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र हर्षवर्धन पाठक की (12 मई 2023) खगोलीय फोटो एनजीसी 7000 (उत्तरी अमेरिका नेबुला) को नासा की ओर से एस्ट्रोनॉमी पिक्चर ऑफ द डे से नवाजा गया।

इसके अलावा हर्षवर्धन की दूसरी खगोलीय फोटो एनजीसी 3372 (कैरिना बुला) को भी एपीओ डी एस्ट्रोनामिका ने सराहा है, जो कि वैश्विक स्तर पर एस्ट्रोनॉमी संबंधी तस्वीरें प्रकाशित करता है। इसमें भी हर्षवर्धन की एस्ट्रो फोटो को प्रकाशित किया गया है। छात्र हर्षवर्धन पाठक एक युवा एस्ट्रोफोटोग्राफर हैं। यूपी एमेच्योर एस्ट्रो फोटोग्राफी की बारीकी क्लब में आयोजित कई एस्ट्रो फोटोग्राफी वर्कशॉप में सीखा। यहीं से ही हर्षवर्धन की रुचि एस्ट्रोफोटोग्राफी में बढ़ी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बिजली विभाग की टीम देख दरवाजा बंद कर भागे लोग

Post Comment

Comment List