पीलीभीत: जानिए नोटरी अधिवक्ता के लिए कब तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, ये हैं मानक
पीलीभीत, अमृत विचार। शासन ने समूचे उत्तर प्रदेश में नोटरी अधिवक्ताओं के लिए ढाई हजार पद सृजित किए हैं। पीलीभीत जनपद में भी 25 नए नोटरी अधिवक्ता बनाए जाएंगे। इसके लिए 21 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं।
प्रदेश शासन के न्याय अनुभाग की ओर से नोटरी अधिवक्ता के लिए प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शासनादेश जारी किया है। इसे प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेट, जनपद न्यायाधीश को भेजा गया है। पीलीभीत के जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार ने इस मामले में प्रभारी अधिकारी नोटरी सिविल जज जूनियर डिविजन प्रियंका मौर्या को आवश्यक कार्यवाही के लिए आदेशित किया ।प्रभारी अधिकारी नोटरी ने जनपद के सभी अधिवक्ता संगठनों को पत्र भेजकर नोटरी अधिवक्ताओं की रिक्तियों के बाबत जानकारी दी है।
जनपद में 25 नए नोटरी अधिवक्ताओं को नामित किया जाएगा। 10 वर्ष तक विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ता आवेदन कर सकेंगे। महिलाओं और अनुसूचित जाति तथा दिव्यांग जनों के लिए इसमें छूट प्रदान करते हुए न्यूनतम 7 वर्ष तक विधि व्यवसाय करने पर भी आवेदन करने योग्य माना गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा। साक्षात्कार की सूचना शासन स्तर से भेजी जाएगी। कुछ ही दिनों बाद जनपद को 25 नए नोटरी अधिवक्ता मिल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने बीते वर्षों में भी जनपद में कई दर्जन अधिवक्ताओं को नोटरी अधिवक्ताओं के रूप में मनोनीत किया है।
बार अध्यक्ष बोले: जन सामान्य को मिलेगा लाभ
जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट का कहना है कि जनपद में 25 नए नोटरी अधिवक्ताओं के बनने से अधिवक्ताओं के साथ ही साथ जनसामान्य को भी लाभ मिलेगा। शपथ पत्र बनवाने वालों को सुविधा रहेगी। उन्होंने जनपद के अधिवक्ताओ से आग्रह किया है कि समय से अपने आवेदन करें ।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: आरएसएस ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव, स्वयंसेवक हुए शामिल
