बहराइच : पति ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नित्यक्रिया के बहाने गया था मृतक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

जैतापुर/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद के जैतापुर गांव निवासी एक युवक ने पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। काफी देर बाद परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो सभी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जैतापुर निवासी विनोद कुमार उर्फ छोटू (35) पुत्र घिराऊ शनिवार रात को नित्य क्रिया की बात कहकर घर से चला गया। युवक अपनी पत्नी की साड़ी साथ में घर से लेकर गया। देर रात को उसने फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार के लोग उसकी तलाश करने के बाद घर आ गए। रविवार सुबह गांव के लोग खेत गए तो विनोद का शव फंदे से साड़ी में लटकता देखा। इस पर परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। 

प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की। अभी इसकी जानकारी परिवार के लोगों से नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।


ये भी पढ़ें -हादसा : शौचालय के टैंक में डूब कर अबोध बालक की मौत

संबंधित समाचार