बहराइच : मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे दवा व्यवसाई पर बाइक सवारों ने किया हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिले के सेनवाहे सेवढ़ा गांव निवासी दवा व्यवसाई पर बाइक सवार दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेनवाहे सेवढ़ा गांव निवासी गणेश कुमार मिश्र मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। शनिवार रात को वह मेडिकल बंद कर वापस अपने घर बाइक से जा रहे थे। रात नौ बजे बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग पीछे से पहुंचे। सभी बाइक रुकवाने लगे। बाइक धीमी होते ही दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने गणेश पर प्राणघातक हमला कर दिया। धारदार हथियार से सभी ने वार किया। जिससे युवक घायल हो कर जमीन पर गिर गया। दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल व्यवसाई को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मेडिकल स्टोर संचालक के बड़े भाई दिलीप कुमार ने थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - खेलों की नीति पर एकाधिकार से लखनऊ विश्वविद्यालय फिसड्डी : लुआक्टा

संबंधित समाचार