लखनऊ : बच्चा छीनकर पत्नी को घर से निकाला
18 वर्ष पहले पीड़िता ने धर्मांतरण कर किया था प्रेम-विवाह, गुड़म्बा पुलिस आरोपितों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
अमृत विचार, लखनऊ । गुड़म्बा थाने में एक महिला ने पति समेत चार पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि पति ने ससुराल पक्ष वालों के संग मिलकर उसकी पिटाई की। इसके बाद बच्चा छीनकर उसे घर से निकाल दिया। 18 वर्ष पहले पीड़िता ने धर्मांतरण कर प्रेम-विवाह किया था।

प्रगति विहार कल्याणपुर निवासी जेबा ने 18 वर्ष पहले धर्म परिवर्तन कर दीपक से प्रेम-विवाह किया था। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दीपक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी हुई तो वह विरोध करने लगी। इसके बाद दीपक उससे मारने-पीटने लगा। पीड़िता ने बताया कि दीपक से शादी करने के बाद उसके घर वालों ने भी साथ छोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2022 में दीपक ने बच्चा छीनकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने सम्बन्धित थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर से मदद की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर गुड़म्बा पुलिस ने दीपक समेत चार परिवारिक सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - कानपुर : फिजिक्स और मैथ्स के सवालों ने छुड़ाए अभ्यर्थियों के पसीने, ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री के सवाल को बताया आसान
