कानपुर : फिजिक्स और मैथ्स के सवालों ने छुड़ाए अभ्यर्थियों के पसीने, ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री के सवाल को बताया आसान
अमृत विचार, कानपुर । जेईई एडवांस्ड में फिजिक्स और मैथ्स के सवालों ने परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ा दिए। पहला पेपर तो कुछ आसान था, लेकिन दूसरे के मल्टीपल ऑप्शन वाले सवाल और न्यूमेरिकल्स ने उलझाकर रख दिया। केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से एनसीआरटी की किताब से प्रश्न आए। पेपर कठिन होने की स्थिति में कट ऑफ 70 से 72 तक जाने की संभावना है।
देश भर की आईआईटी और आईआईएससी बेंगलुरु में बीटेक के दाखिले को लेकर रविवार को जेईई एडवांस्ड का आयोजन किया गया। शहर में करीब आधा दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए। पहले पाली की परीक्षा सुबह 09:00 से 12:00 बजे और दोपहर की 02.30 से शाम 05.30 बजे तक हुई। चकेरी से आईं अंशिका के मुताबिक केमिस्ट्री में सात से आठ सवाल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, चार प्रश्न फिजिकल केमिस्ट्री से आए।

फिजिक्स में रोटेशनल, इलेक्ट्रोस्टेटिक, ऑप्टिक्स, थर्मोडाइनेमिक्स के सवाल और न्यूमेरिकल्स घुमावदार आए। कल्याणपुर क्षेत्र के आयुष तिवारी ने बताया कि पहला पेपर तो कुछ हद तक आसान रहा, लेकिन दूसरे पेपर में 10-10 नंबर के तीनों विषयों के सवाल उलझाने वाले आए। मल्टीपल ऑप्शन वाले प्रश्नों के हल जल्दी नहीं निकले। नौबस्ता की अंकिता सिंह के अनुसार पेपर कुछ कठिन आया। मैथ्स में डिफ्रेंशियल इक्वेशन, इंटीग्रल कैल्कुलस, इनवर्सिबल ट्रिग्नोमैट्री, प्रोबेबिल्टी के सवाल बहुत लंबे आए, उन्हें हल करने में काफी समय लगा। बिल्हौर के अनुज कुमार ने बताया कि मैथ्स और फिजिक्स का पेपर बहुत लंबा और कठिन था। केमिस्ट्री के सवालों को पहले कर लिया। कट ऑफ नीचे जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - सीतापुर : 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया, किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही
