अयोध्या : कर्मचारी लामबंद, कहा - सरकार को पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी ही होगी
योजना बहाली की मांग को लेकर निकली रथयात्रा पहुंची जनपद,हुआ स्वागत
अमृत विचार, अयोध्या । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबद्ध संगठनों और रेलवे यूनियन नेशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में निकली रथयात्रा सोमवार को दूसरी पहर जनपद पहुंची। जिले की सीमा पर रथयात्रा के स्वागत के बाद गांधी आश्रम नाका बाईपास पर सभा हुई। सभा में कर्मियों ने कहा कि सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी होगी।
गांधी आश्रम नाका बाईपास निकट मनकामेश्वर हनुमान मंदिर पर आयोजित सभा में डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे। कामरेड हीरालाल व राज्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राम प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार को पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करना होगा। सभा का संचालन अश्वनी कुमार तिवारी व मंडल उपाध्यक्ष एनआरएमयू तथा अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने किया।

बहराइच से चलकर जिले की सीमा पहुंची पुरानी पेंशन बचाओं रथयात्रा का बाईपास पर स्वागत हुआ और रथ पर सवार डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के महासचिव इंजी जीएन सिंह एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर कर्मचारियों एवं आमजन को जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी अंजुम मुख्तार खान, हीरालाल, राजकुमार मिश्रा, उदय सिंह यादव, डॉ राजेश कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह, डेनियल भारती, इंजी रामानुज मौर्या, कमला प्रसाद यादव , शंभू नाथ पाठक, विश्वनाथ सिंह, रमाकांत यादव आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - गोंडा : भैंस चराने गए दो बच्चों की सरयू में डूबने से हुई मौत, गांव में छाया मातम
