गोंडा : भैंस चराने गए दो बच्चों की सरयू में डूबने से हुई मौत, गांव में छाया मातम
अमृत विचार, गोंडा । उमरी थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में भैंस चराने गए दो बच्चों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब गरमी से बच्चे तड़फ उठे और नहाने के लिए बगल में बह रही सरयू नदी में चले गए। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चले गए जहां पर डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। समाचार मिलते ही परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे।
क्षेत्र के परासपट्टी पुरवार गांव में भैंस चराने गए दो बालकों की नदी में नहाते समय डूब कर मौत हो गई। घटना से गांव में मातम का माहौल है। परासपट्टी पुरवार अहिरन पुरवा निवासी मंसाराम का 12 वर्षीय बेटा सीताराम तथा रामकेवल निषाद का 10 वर्षीय बेटा शिवम सोमवार को भैंस चराने के लिए घर से निकले थे। गर्मी की तपिश से बचने के लिए वे दोनों अन्य साथियों के साथ घाघरा नदी में नहाने चले गए। अन्य बच्चे नदी से निकल आए और उक्त दोनों की डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना साथ में नहाने गए बच्चों से मिलने के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शवों को नदी से निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बावत थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सुरेश रावत अध्यक्ष, और कमल कुमार बने महामंत्री
