हरदोई : भतीजे की शादी के लिए बैंक से भुगतान लेकर लौट रहे चाचा के साथ दिनदहाड़े हुई लूट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, हरदोई । भतीजे की शादी के लिए उसके चाचा बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोपामऊ से 49800 रुपये का भुगतान ले कर बाइक से घर लौट रहे थे। उसी बीच बाइक सवार लुटेरों ने कट मार कर उसकी बाइक गिरा दी और रुपये लूट लिए। इस बीच हुई गुत्थम-गुत्थी के बीच एख लुटेरे को दबोच लिया गया। पुलिस को तहरीर दी गई है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के हिल्लापुर निवासी कमल किशोर पुत्र रामस्वरूप के भतीजे की 11 जून को शादी है। कमल किशोर सोमवार को रुपये निकालने बैंक ऑफ इंडिया शाखा गोपामऊ गये थे। वहां से उसने 49800 रुपये का भुगतान लिया और बाइक से वापस घर जाने लगा। इसी बीच गोपामऊ गैस गोदाम के पास पीछे से आ रही दूसरी बाइक जिसपर दो युवक सवार थे, यवकों ने कट मार कर उन्हें गिरा दिया और रुपयों वाला थैला छीनने लगे। थैला छीनने में कमल किशोर और लुटेरों के बीच गुत्थम-गुत्थी होने लगी। इसी बीच कमल किशोर के मामा पिद्दू निवासी पीलवान खेड़ा थाना टड़ियावां भी वहां पहुंच गया। एक लुटेरा रुपयों वाला थैला छीन कर भाग गया, जबकि दूसरे लुटेरे को दबोच लिया गया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।

लुटेरे ने कराई दूसरे लुटेरे की पहचान

कमल किशोर का कहना है कि उसने जिस लुटेरे को पकड़ा, उसने अपना नाम नीलू बताया है, जबकि नीलू के मुताबिक रुपये छीन कर भागने वाला लुटेरा टड़ियावां थाने के दौलतयारपुर का बताया गया है। उसका नाम किशन कुमार था।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह रुखसाना के भाई पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार