हैती में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42, 11 लोग लापता

हैती में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42, 11 लोग लापता

मोंटेवीडियो। हैती में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 और घायलों की संख्या 85 हो गई है। नागरिक सुरक्षा के लिए हाईटियन निदेशालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

एजेंसी ने कहा, "02 और 03 जून को खराब मौसम के कारण 42 लोगों की मौत हो गई, 85 लोग घायल हो गए, 11 लोग लापता हैं और 13,633 घरों में पानी भर गया है।" नागरिक सुरक्षा द्वारा दिन में पहले बताए गए हताहतों की संख्या 15 थी और आठ लोग लापता थे। हैती में शनिवार की सुबह उष्णकटिबंधीय तूफान अर्लीन के कारण भारी बारिश हुई। जिससे कई जिलों में बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ। 

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना प्रमुख ने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात की, पारस्परिक हित के मुद्दों पर हुई चर्चा

Related Posts

Post Comment

Comment List