संभल: अनुराग ठाकुर बनकर नोएडा की युवती को प्रेम जाल में फंसा, लाखों ठग लाया जैदअली...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

युवक की तलाश में नरौली चौकी पहुंची पीड़ित युवती, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे 

चन्दौसी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर बन कर नरौली के मुस्लिम युवक ने नोएडा की हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोपी ने युवती से लाखों रुपये भी ऐंठ लिए। पोल खुलने पर युवक नोएडा से भाग निकला। उसका पीछा करते हुए युवती नरौली चौकी पहुंच गई और पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।

जानकारी पाकर विहिप व बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को शांत किया। पुलिस युवती के परिजनों का इंतजार कर रही है। उनके आने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्नाव के मीरखां निवासी युवती नोएडा में फैशन डिजानिंग की कंपनी में काम करती है। पिछले दिनों उसका सोशल मीडिया पर नरौली के मोहल्ला काजी टोला निवासी जैद अली से संपर्क हो गया। जैद अली ने युवती को अपना नाम अनुराग ठाकुर बताया था। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और प्रेम-प्रसंग हो गया।

जैद उर्फ अनुराग ठाकुर भी युवती के साथ उसी कंपनी में काम करने चला गया। आरोप है कि इस बीच युवक ने उससे शारीरिक संबन्ध भी बना लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती से करीब पांच-छह लाख रुपये भी ले लिए। कुछ दिन पहले युवती को अनुराग ठाकुर की असलियत का पता चल गया। तब वह खुद को ठगा सा महसूस करने लगी।

पीड़िता ने युवक से अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी नोएडा से भाग निकला। उसका पीछा करते हुए युवती मंगलवार की दोपहर नरौली चौकी पहुंच गई। उसने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस बीच हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय सदस्य महिला सुरक्षा और सम्मान कौशल किशोर वंदेमातरम्, विहिप के सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता, नितिन शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, वैभव गुप्ता, कमल सैनी आदि भी चौकी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। इसका पता लगते ही सीओ प्रदीप सिंह चौकी पहुंचे और हिंदू संगठनों को शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने युवती के परिजनों को भी बुलाया है। परिजनों के आने पर युवती की ओर से कार्रवाई की जाएगी। विहिप के पदाधिकारियों की ओर से तहरीर दे दी गई है। देर शाम एएसपी श्रीश चंद्र ने भी नरौली चौकी पहुंच कर मामले की जानकारी ली। 

युवती के परिजनों को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी---प्रदीप सिंह, सीओ।

यह भी पढ़ें- संभल: स्विमिंग पूल में नहा रहे युवक की डूबकर मौत, संचालक फरार

संबंधित समाचार