रूस में फंसे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा सुरक्षित : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैन फ्रांसिस्को जाने वाले एअर इंडिया के विमान के आपात स्थिति में रूस में उतरने के बाद वहां फंसे यात्रियों को गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने का बुधवार को आश्वासन दिया और कहा कि इस उद्देश्य के लिए भारत से एक विमान रवाना हो चुका है।

ये भी पढ़ें - CBI ने मुंबई हाईकोर्ट से किया अनुरोध - लें समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से राहत देने वाले आदेश वापस  

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने का पता चला। इसके बाद इस विमान को रूस के मगदान हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इस विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।

सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे एक बोइंग 777-200 विमान ने अपराह्न एक बजे उड़ान भरी...उड़ान का समय लगभग साढ़े छह घंटे है, यह वहां उतरेगा और सभी यात्रियों को लेकर सुरक्षित सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरेगा।” इससे पहले दिन में एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, “मुंबई से मगदान के बीच हमारी एक उड़ान रवाना हो चुकी है।”

बयान के मुताबिक, विमानन कंपनी का एक दल भी विमान में सवार है, जो मगदान में मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों को जरूरी सहायता प्रदान करेगा। इसमें कहा गया कि विमान से रूस में फंसे यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी भेजी गई हैं। 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : कोल्हापुर में पथराव, पुलिस ने भेजा इंटरनेट बंद करने का प्रस्ताव  

संबंधित समाचार