यात्रियों को गुरुवार को बढ़ेगी मुसीबत, टनकपुर-पीलीभीत के लिए देरी से चलेंगी दो ट्रेनें
पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर रेलखंड पर बृहस्पतिवार को दो ट्रेनों का संचालन देरी से किया जाएगा। मझोला-न्यूरिया स्टेशन के बीच ब्लॉक लेकर रेल पैनल अनलोडिंग का कार्य कराया जाएगा। इससे दोनों ट्रेनों को रि-शेड्यूल से संचालित होगीं।
इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड पर आठ जून को मझोला-न्यूरिया हुसैनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पैनल अनलोडिंग का कार्य कराया जाएगा। इसको लेकर संचालन विभाग से ट्रेनों के संचालन को लेकर ब्लॉक लिया गया है। इससे टनकपुर-पीलीभीत के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05394 को टनकपुर स्टेशन से दो घंटा और पीलीभीत से टनकपुर की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 05391 को पीलीभीत से 65 मिनट रि-शेड्यूल से संचालित किया जाएगा। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन यथावत शुरू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराया तो शोहदे ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
