मिर्जापुर: ईट लदे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, चार की हुई दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, मिर्जापुर। जिले में थाना सन्तनगर के ग्राम गोहिया के पास खड़े ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक टकराने से भीषण हादसा हो गया है। वहीं इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शादी से लौट रहे चार युवकों की बाइक खड़े ईट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सन्तनगर थाना क्षेत्र के गोहिया लालगज कलवारी रोड की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को तड़के को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोहिया के पास मोटरसाइकिल संख्या-UP 63 AR 0527 पर सवार चार युवक सुमेश पुत्र रवि पाल 15 वर्ष, अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा 16 वर्ष निवासीगण पटेहरा कलां थाना संतनगर जनपद मीरजापुर, अर्पित पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय 16 वर्ष निवासी रजपुर रेक्सा थाना संतनगर व गणेश पुत्र हरिहर यादव 17 वर्ष निवासी बहरछठ थाना संतनगर, बारात से वापस आ रहे थे कि ईंट लदा ट्रैक्टर पंक्चर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था। जिसमें पीछे से सभी बाइक सवार टकरा गये। इस दौरान चारों मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौके पर मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना संतनगर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक उपरोक्त चारों युवको के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या का आरोप

संबंधित समाचार