Rosario Dawson अभिनीत सीरीज ‘Ahsoka’ 23 अगस्त से ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ पर प्रसारित
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। रोसारिओ डेवसन अभिनीत ‘स्टार वार्स’ की सीरीज ‘अहसोका’ 23 अगस्त से ओटीटी मंच ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगी। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ की खबर के अनुसार, साइ-फाई (विज्ञान आधारित फिक्शन) सीरीज ‘अहसोका’ 23 अगस्त से ओटीटी मंच ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगी।
सीरीज में अभिनेता रे स्टीवेंसन भी नजर आएंगे, जिनका 21 मई को निधन हो गया था। सीरीज में वह बेलन स्कॉल की भूमिका में नजर आएंगे, जो उनके द्वारा निभाया उनका आखिरी किरदार है।
‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ ने अप्रैल में सीरीज की पहली झलक जारी की थी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है।
ये भी पढ़ें:- Dimple Kapadia Birthday: 66 वर्ष की हुई डिंपल कपाड़िया, 80 से अधिक फिल्मों में कर चुकी हैं काम
