लखनऊ में नाबालिग लड़की की मौत, परिजनों ने धर्म विशेष के लड़के पर लगाया दुष्कर्म कर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। थाना इंदिरानगर के तकरोही में लगभग 14 साल की नाबालिग लड़की का शव कमरे के अंदर लटका हुआ मिला है। परिजनों का आरोप है कि उनकी नाबालिग लड़की का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक युवक ने पहले नाबालिग के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना की सूचना नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग के पिता ने शाहिद नाम के लड़के पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पिता की तहरीर पर इंदिरानगर पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर नाबालिग का रेप और हत्या करने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना है।

परिजनों ने बताया कि आरोपी कई दिन से उनकी बेटी का पीछा कर रहा था और उसे हमेशा परेशान कर रहा था। वहीं बुधवार को जब बेटी अकेले घर पर थी तभी वो अंदर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी। नाबालिग की मां ने बताया कि बुधवार दोपहर जब वह काम से अपने घर लौटी तो आरोपी उनके घर से बाहर निकल रहा था तभी उसने उन्हें देखा और भागने लगा हालांकि लड़की की मां ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही और आरोपी फरार हो गया। वहीं जब वह अंदर पहुंची तो उनकी बेटी का शव दुपट्टे से पंखे पर लटका हुआ मिला।


ये भी पढ़ें -खौफनाक! प्रेमिका की हत्या, शव के आरी से किए टुकड़े और फिर कुकर में उबालकर मिक्सी में पीसा, रोंगटे खड़े कर देगी वारदात

संबंधित समाचार