लखनऊ : एलडीए ने आवासीय योजनाओं की दी प्रस्तुति
अमृत विचार, लखनऊ । आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा दो दिन चली समीक्षा में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विकास कार्यों की प्रगति बताई। गुरुवार को अंतिम दिन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस वर्ष विकसित की जाने वाली मोहान रोड योजना, वेलनेस सिटी आईटी सिटी का प्रस्तुतिकरण दिया। प्राधिकरण द्वारा बनाया गया लेआउट दर्शाया गया।
जिसमें आवासीय, व्यवसायिक, ग्रीन बेल्ट, परिवहन जैसी सुविधाएं दशाईं और लोगों को होने वाले इसके फायदे बताए। इस पर उच्च अधिकारियों ने प्रोजेक्ट के डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं, शहर में अवैध निर्माण ध्वस्त करना व प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। पौधरोपण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर जोर दिया गया। बैठक में सभी विकास प्राधिकरण व आवास विकास के अधिकारी रहे।
इतने एकड़ में विकसित होंगी ये योजनाएं
माेहान रोड योजना 750 एकड़
वेलनेस सिटी 1337 एकड़
आईटी सिटी 1582 एकड़
10 को महायोजना का प्रस्तुतीकरण
10 जून को महायोजना 2031 (कन्वर्जन प्रारूप) स्वीकृति संबंधित बैठक सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, मुख्यालय में होगी। जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण गठित शासकीय समिति के समक्ष महायोजना का प्रस्तुतिकरण देगा। बैठक से पहले निदेशक आवास बंधु ने महायोजना का परीक्षण मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक से कराने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : सामूहिक दुष्कर्म में दो को 20-20 वर्ष का कठोर कारावास
