बहराइच : कल लखनऊ कोर्ट में हुए गोलीकांड पर पर्यटन मंत्री ने कहा - अपराधी ही अपराधी को मार रहे गोली

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे। कोर्ट में हुई गोलीबारी के मामले में मंत्री ने कहा कि अपराधी ही अपराधी को गोली मार रहे हैं। लेकिन सरकार अपना काम कर रही है।

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे। सुहेलदेव स्मारक स्थल के निरीक्षण से पूर्व उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट में सरेआम हुई गोलीकांड की घटना के मामले में सवाल किया गया। लखनऊ घटना को लेकर एक तरफ विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर तंज कस रहा है।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री इस घटना को अपराधी वर्सेस अपराधी बता रहे हैं। बहराइच पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जो भी घटनाएं हो रही हैं चाहे प्रयागराज की घटना हो या लखनऊ की घटना हो उसमें अपराधी ही अपराधी को मार रहा है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2019 में बसपा और सपा का सबसे बड़ा गठबंधन हुआ लेकिन उसके बावजूद बीजेपी जीतने में कामयाब रही। इस बार भले ही ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्ष के लोग भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हों। लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिलेगी भाजपा एक बार फिर 2024 में सभी सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : संगम में पांच नहीं सात छात्र थे डूबे, छठवें का मिला शव, एक की तलाश जारी

संबंधित समाचार