अयोध्या : साकेत में स्नातक व परस्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश तिथि बढ़ी
अमृत विचार, अयोध्या । कासु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2023-24 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए, बीएससी,बीकॉम, बीसीए) व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर (एमए, एमएससी, एमकॉम) में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 10 जून थी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के प्रवेश वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आनलाइन सेलेक्शन डॉट कॉम और महाविद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केएससाकेतपीजीकॉलेज डॉट एसी डॉट इन पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन तत्काल कराएं और रजिस्ट्रेशन के उपरान्त प्रवेश आवेदन पत्र की संपूर्ण संबंधित जानकारी को सही और स्पष्ट रूप से भर कर, आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।
आनलाइन आवेदन पत्र की प्रति महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को अंकपत्र व प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ स्वप्रमाणित छाया प्रति भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रवेश समितियों का गठन कर 6 जुलाई से महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बस्ती : मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी
