बस्ती : मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी
अमृत विचार, बस्ती । एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। यह बातें विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से युवा विकास समिति द्वारा मनाये जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के तहत प्रेस क्लब में पौधा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है।
चिकित्सक डॉ. नवीन सिंह ने कहा की सभी लोग पर्यावरण सुरक्षा के भागीदार बन पौधरोपण अवश्य करें। योग गुरु गरुणध्वज पांडेय ने कहा कि जितने अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा।अतिथियों ने लोगों को पौधे वितरित किया। टीम द्वारा लोगों को जामुन, अमरूद, नींबू, नीम, आदि के पौधे वितरित किए गए। इसके साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पानी के अभाव में सूखने नहीं देंगे। इस अवसर पर सन्नो, रत्नेश्वर मिश्र, अरुण कुमार, माधुरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बस्ती : दुर्घटना को रोकने के लिए मूड़घाट चौराहे पर लगाएं जाली : आयुक्त
