बस्ती : दुर्घटना को रोकने के लिए मूड़घाट चौराहे पर लगाएं जाली : आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । गोरखपुर-लखनऊ रोड पर मूड़घाट चौराहे पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को आयुक्त अखिलेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने शुक्रवार को एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक स्थानों पर जाली लगाई जाए। साथ ही जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने को भी कहा। आयुक्त ने कहा कि ढाबों पर वाहन गलत तरीके से खड़े होते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके लिए संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि वाहन को सही तरीके तथा सुरक्षित जोन में खड़ा करना सुनिश्चित करें।

हिट एंड रन दुर्घटनाओं में सोलेसियम स्कीम के अंतर्गत दो लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाने की जानकारी देते हुए मंडलायुक्त ने तीनों जिलों के सीओ यातायात को निर्देशित किया कि अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त प्रकरणों में विवरण सहित संपूर्ण सूचना जिले के एआरटीओ को उपलब्ध कराएं। सड़क दुर्घटना के मामलों में घायल व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उच्चतम न्यायालय द्वारा या आदेश किया गया है कि घायल व्यक्ति को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने में नजदीकी निजी अथवा सरकारी अस्पताल मना नहीं करेंगे।

मंडलायुक्त ने यातायात पुलिस को निर्देशित किया है कि एक ही स्थान पर पांच से अधिक दुर्घटनाएं होने वाली ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराएं ताकि वहां पर सुधारात्मक कार्य कराए जा सके। समीक्षा में उन्होंने पाया कि बस्ती में 26, सिद्धार्थनगर में 17 तथा संत कबीर नगर में 24 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी स्थानों पर एक्सीडेंट प्रोन एरिया का बोर्ड लगाया जाए, संकेतक चिन्ह, रंबलिंग स्ट्रिप एवं डिजाइन में सुधार के कार्य कराए जाएं। उन्होंने जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की नियमित बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी डीआईओएस तथा बीएसए को निर्देशित किया है कि बिना फिटनेस एवं बिना परमिट के संचालित होने वाले स्कूली वाहनों की सूची उपलब्ध कराएं तथा 15 दिन का अभियान चलाकर इनका फिटनेस चेक कराएं। अनफिट वाहनों का संचालन तत्काल प्रतिबंधित करें। आईजी आरके भारद्वाज ने मंडल के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 15 दिन का अभियान चलाएं तथा उन्हें वैध ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रेरित करें।

बैठक का संचालन आरटीओ रविकान्त शुक्ल ने किया। बैठक में एडी स्वास्थ्य डॉ. एनके पांडेय, एडी बेसिक शिक्षा डॉ. एसपी त्रिपाठी, एआरटीओ ट्रांसपोर्ट आंजनेय सिंह, पीडब्ल्यूडी के बीबी सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी केशवलाल, एएमए पंचायत विकास मिश्रा, सीओ, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, टीएसआई कामेश्वर सिंह तथा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिया जांच का आदेश

संबंधित समाचार