रायबरेली : प्रियंका गांधी की फोटो छपी टीशर्ट पहनकर स्मृति ईरानी के पास पहुंचा फरियादी , जानें क्या हुआ फिर..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । बीते 15 दिनों में चौथी बार सलोन विधान सभा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने कहा है कि वे बदलाव की भावना से अमेठी आई हैं। उन्होंने कहा कि वे बदले की भावना से अपनी राजनीति नहीं करतीं।

केंद्रीय मंत्री छतोह ब्लॉक के बेढौंना गांव में जनसमस्याएं सुन रही थीं, तभी एक वृद्ध प्रियंका गांधी की फोटो छपी टीशर्ट पहन कर अपनी फरियाद सुनाने पहुंच गया। केंद्रीय मंत्री पहले तो उसे देखकर मुस्कुरा उठीं, फिर उसकी समस्या सुनी और निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों ने स्वयं इस बात का प्रमाण देखा कि वाड्रा खानदान व गांधी खानदान का एक कार्यकर्ता समर्थक हमारे पास आया। उसकी एक दरकार थी, जिसको हमने पूरा किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मर्यादा में रहकर जनता के साथ पक्षपात न हो, यही हमारा ध्येय है, यही हमारा संकल्प है। कहा कि किसी और राजनीतिक दल का कोई साधारण कार्यकर्ता अब तक किसी सरकारी लाभ से वंचित रहा है, अति गरीब व अति पिछड़ा है तो उसकी सेवा करना भी हमारा कर्तव्य है। हम यह नहीं कहते कि जो सड़क बनाएंगे उसमें सिर्फ बीजेपी का वोटर चलेगा।

उन्होंने छतोह ब्लॉक के बेढौंना, कुंवरमउ, बेवल, कूढ़ा, कांटा, सराय में जनसमस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उनके साथ सलोन विधायक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह, मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अभय तिवारी, चैतन्य सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

स्मृति के काफिले के सामने कूदा निष्कासित संविदाकर्मी

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उनके वाहन के सामने नौकरी से निष्कासित संविदाकर्मी कूद गया। हालांकि उनका काफिला काफी धीरे चल रहा था। साथ ही ड्राइवर ने भी तत्काल गाड़ी रोक दी। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बेढ़ौना गांव में जन समस्याएं सुनने के बाद स्मृति इरानी का काफिला कुँवरमऊ के लिए निकला। कुँवरमऊ पहुंचते ही नगर पंचायत परशदेपुर में बीते 5 जून को निष्कासित आऊटसोर्स कर्मी धीरेंद्र अचानक काफिले के साथ चल रही स्मृति इरानी की गाड़ी के सामने लेट गया। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दिया। स्मृति इरानी ने तुरंत नीचे उतरकर कर्मी को समझाते हुए उसकी समस्या पूछी और उसका मेडिकल कराये जाने का निर्देश दिया। बाद में युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया।

निष्कासित कर्मियो ने स्मृति इरानी को दिया ज्ञापन

परशदेपुर नगर पंचायत में निकाले गए 14 आउटसोर्स कर्मियों ने स्मृति इरानी को ज्ञापन सौंप दिया है। नगर पंचायत की आउटसोर्स कंपनी सुपरफास्ट मल्टीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने मोहन, नौशाद, अशोक, शमशेर, धीरेंद्र, आबेद, अंशुमान, अवनीश, आकाश, राहुल, आकाश पुत्र पुत्तीलाल, सुरेश, अनुपम व राजेंद्र को कार्य संतोषजनक न पाए जाने का आरोप लगाकर बीते 5 जून को निष्कासित कर दिया था। पीड़ित कर्मियो ने छतोह ब्लॉक के कुंवरमऊ गांव में पहुंचकर स्मृति इरानी को ज्ञापन दिया। जिस पर स्मृति इरानी ने जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : खोदाई के चलते पावर कार्पोरेशन को दस लाख से अधिक की चोट

संबंधित समाचार