लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ कल 1500 से अधिक नर्सिंग ऑफिसर को प्रदान करेंगे नियुक्ति पत्र
लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में कल यानी दस जून को नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 1500 से अधिक नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा।
दरअसल, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) को उत्तर प्रदेश स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए स्टाफ नर्स के 1974 पदों की भर्ती का उत्तरदायित्व मिला था। शासन की तरफ से मिली इस जिम्मेदारी का एसजीपीजीआई प्रशासन ने निर्वाहन करते हुये 1974 पदों पर परीक्षा कराई गई और परीणाम दस अप्रैल को सौंप दिया गया।
एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि एसजीपीजीआई के 905, लोहिया संस्थान के 431, यूपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के 53 और राजकीय मेडिकल कॉलेजों के 53 नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुये हैं।
यह भी पढ़ें : कन्नौज : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की गला दबाकर की हत्या
