बहराइच : रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने फंदा लगाकर दी जान, पति और देवर रहते हैं बंगलुरु
अमृत विचार, बहराइच । जनपद के पाले पुरवा गांव निवासी एक महिला ने शुक्रवार को फंदा लगाकर जान दे दी। महिला अपने बीमार सास और ससुर के साथ रहती थी।
रामगांव थाना क्षेत्र के पालेपुरवा मीरा देवी (30) पत्नी नवादीन घर में वृद्ध सास और ससुर के साथ रहती थी। शुक्रवार को मीरा देवी ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को शाम को हुई तो पुलिस को अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है। आत्महत्या क्यों की? इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि महिला कि पति और देवर बंगलुरु में काम करते हैं, उनको सूचना दी गई है। महिला बीमार सास और ससुर के साथ घर रहती थी। मृतक महिला के भतीजा टिकोरा मोड़ निवासी रामसूरज ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : जिले का 14.74 प्रतिशत बढ़ा ऋण जमा अनुपात, डीएम ने 30 प्रतिशत से कम अनुपात वाले बैंकों पर जताई नाराजगी
