बरेली की अंशिका सिंह टीवी डांस शो में विजेता बनीं
बरेली, अमृत विचार: महानगर कॉलोनी निवासी अंशिका सिंह ने चल रहे बहूचर्चित टीवी शो इंडियाज टैलेंट फाइट सीजन 2 में हजारों प्रतिभागीयों को पीछे छोड़ते हुए फिनाले में पहुंचकर जीत हासिल करके बरेली का नाम रोशन किया है। ये डांस का शो पांच टीवी चैनल पर आने वाला हैं।
इस शो में जज की भूमिका में नजर आएंगे प्रसिद्ध कलाकार मेहुल मेहता, शिखा साहनी, सपना और मास्टर जज बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान आदि। इसकी शूटिंग देहरादून उत्तराखंड में हुई हैं । इस दौरान आकाश, शिखर समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: राज्यों संग पशुपालन विकास के लिए शुरू की इंटरफेस बैठक
