Gonda News: नेहा शर्मा बनी गोंडा की डीएम, 2010 बैच की IAS अफसर हैं Neha Sharma

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा/अमृत विचार। शासन ने शुक्रवार की देर रात गोंडा डीएम डा उज्जवल कुमार का तबादला कर दिया। उनको स्थान पर लखनऊ में स्थानीय निकाय की डायरेक्टर रहीं नेहा शर्मा को गोंडा का नया डीएम बनाया गया है। नेहा शर्मा वर्ष 2010 बैच की IAS अधिकारी हैं और इसके पहले वह फिरोजाबाद की डीएम रह चुकी हैं। वर्तमान में वह नगरीय निकाय के निदेशक पर तैनात थीं। अब उन्हे गोंडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नेहा शर्मा मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और उनके पिता डॉ. आरके शर्मा और मां डा. रजनी शर्मा दोनों पेशे से डॉक्टर हैं। 

2010 में यूपीएससी की परीक्षा में 66वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस में बनी नेहा शर्मा की पहली पोस्टिंग बागपत एसडीएम के पद पर हुई थी। वह कानपुर सदर की एसडीएम भी रह चुकी हैं। कानपुर से हटने के बाद वह उन्नाव जिले में सीडीओ और फिर नोयडा में अपर कार्यपालक अधिकारी के पद पर तैनात रहीं। वर्तमान में वह लखनऊ में नगरीय निकाय की डायरेक्टर को पद पर कार्यरत थीं। अब उन्हे गोंडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 

पर्यावरण प्रेमी हैं जिले की नई डीएम 
जिले की नई डीएम बनाई गयी नेहा शर्मा पर्यावरण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।‌ पेड़ों की कटाई को लेकर वह सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जता चुकी हैं। डीएम का पर्यावरण प्रेम और पेड़ों के प्रति उनका लगाव जिले के लकड़ी माफियाओं के लिए मुसीबत बन सकता है, क्योंकि  जिले में पेड़ों की अंधाधुंध कटान हो रही है और यह सब वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। नेहा शर्मा सामाजिक सरोकारों में भी रुचि रखती हैं।

यह भी पढ़ें:-UP IAS Transfer: यूपी में कई आईएएस अफसरों के हुए तबादले, नेहा शर्मा को मिली गोंडा की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार