बहराइच : सेनानी भवन सभागार में चहलारी नरेश की जयंती पर सभा का आयोजन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । शहर के स्थानीय सेनानी भवन सभागार में चहलारी नरेश अमर शहीद महाराजा बलभद्र सिंह की जयंती पर सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आजादी के आंदोलन में उनके योगदान की चर्चा की तथा उनके वीरता की कहानियां सुनाई।

वक्ताओं ने ओबरी के युद्ध  में चहलारी नरेश के वीरता की चर्चा कर देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। समाज सेवी एवं स्वतंत्रता सेनानियों/शहीदों के जीवन परिचय डिजिटलाइजेशन कराने में सहयोग करने के लिए बाराबंकी निवासी सिम्पी मौर्या असिस्टेंट प्रोफेसर ममता गर्ल्स डिग्री कॉलेज बाराबंकी सम्मानित की गई।

अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन शाखा बहराइच/श्रावस्ती के संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी एडवोकेट एवं रमेश कुमार मिश्र वित्त नियंत्रक के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही राजा बलभद्र सिंह महिला उत्थान सोसायटी के अध्यक्ष सरजीत सिंह एवं उत्तराधिकारी चहलारी नरेश आदित्य भान सिंह प्रबंधक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सिम्पी मौर्या ने देश भर में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले एवं पूज्य बापू महात्मा गांधी के आवाहन पर सत्याग्रह करने एवं सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक कष्ट, शारीरिक रूप से जेल यात्रा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन वृत्त पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, रोहित त्रिपाठी, सृष्टि, कुंवर शिवेंद्र सिंह,अगमसिंह, सिक्कू सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह, अभिषेक यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अथर्व मिश्र, अतुल सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन रमेश कुमार मिश्र, मंत्री जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद ने किया।

ये भी पढ़ें - राहगीरों को हो रही दुस्वारियों को दूर कराने को संघर्ष कर रहे मोर्चा के कार्यकर्ता - सुनील कुमार

संबंधित समाचार