बरेली: लॉटरी सिस्टम से 400 पात्रों का चयन, खिले चेहरे, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों को मिलेगा आशियाना

एडीएम सिटी, बीडीए ओएसडी की मौजूदगी में निकाली गई लॉटरी

बरेली: लॉटरी सिस्टम से 400 पात्रों का चयन, खिले चेहरे, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों को मिलेगा आशियाना

बरेली, अमृत विचार : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शनिवार को करीब 400 पात्रों का लॉटरी सिस्टम से चयन किया गया। अब सोमवार से मंगलवार तक लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत इसका लाभ डूडा दिलाता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एडिट कर बनाए महिला के अश्लील फोटो किए वायरल, अब घर से निकालने पर तुले ससुरालिया

इस योजना में उन्हीं को पात्र बनाया जाता है, जो उस श्रेणी में आते हैं। बताया जाता है कि बीडीए ने तीन बिल्डरों को आवास बनाने का जिम्मा साैंपा था। डूडा ने पात्रों को शामिल किया था। शनिवार को लॉटरी कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई, जहां पर एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय और बीडीए के ओएसडी गौतम सिंह मौजूद रहे। अफसरों की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम निकाला गया।

एक कागज पर पात्रों का नाम, आवास नंबर लिखकर डाला गया। जिसने जो कागज उठाया, उसमें जिस आवास का नंबर जिसके पर्ची में आया। वह उसे अलाट कर दिया गया। एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय ने बताया कि लॉटरी सिस्टम से करीब 400 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। इन सभी की सूची तैयार कर विभाग वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थियों को आवंटित करते हुए सोमवार से मंगलवार तक आवास की चाबी मिलेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी लगते ही प्रेमिका को भूला प्रेमी, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बकरा चोरी कर भाग निकले कार सवार, CCTV कैमरे में कैद हुई फुटेज
गोंडा: चोरों का अड्डा बना मेडिकल कॉलेज! स्वास्थ्कर्मी बन मोबाइल चुराने वाला रंगे हाथ धरा गया
Kanpur: मेहंदी भी नहीं छूटी और लुट गया सपनो का संसार; शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत
लाचार पुलिस, अपराधी बेखौफ: पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी फरार...इन मामलों में था वांछित
रामपुर : उर्दू-फारसी और सूफी साहित्य पर शोध कर रहीं ब्रिटिश शोधकर्ता हैली स्वानसन
Kanpur: छात्रा की बनाई फर्जी इंस्टा आईडी; अनजान लड़कों से चैटिंग कर स्कूल टाइमिंग पर मिलने बुलाया, फिर हुआ ये...