बरेली: लॉटरी सिस्टम से 400 पात्रों का चयन, खिले चेहरे, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पात्रों को मिलेगा आशियाना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एडीएम सिटी, बीडीए ओएसडी की मौजूदगी में निकाली गई लॉटरी

बरेली, अमृत विचार : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शनिवार को करीब 400 पात्रों का लॉटरी सिस्टम से चयन किया गया। अब सोमवार से मंगलवार तक लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत इसका लाभ डूडा दिलाता है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एडिट कर बनाए महिला के अश्लील फोटो किए वायरल, अब घर से निकालने पर तुले ससुरालिया

इस योजना में उन्हीं को पात्र बनाया जाता है, जो उस श्रेणी में आते हैं। बताया जाता है कि बीडीए ने तीन बिल्डरों को आवास बनाने का जिम्मा साैंपा था। डूडा ने पात्रों को शामिल किया था। शनिवार को लॉटरी कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई, जहां पर एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय और बीडीए के ओएसडी गौतम सिंह मौजूद रहे। अफसरों की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम निकाला गया।

एक कागज पर पात्रों का नाम, आवास नंबर लिखकर डाला गया। जिसने जो कागज उठाया, उसमें जिस आवास का नंबर जिसके पर्ची में आया। वह उसे अलाट कर दिया गया। एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय ने बताया कि लॉटरी सिस्टम से करीब 400 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। इन सभी की सूची तैयार कर विभाग वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थियों को आवंटित करते हुए सोमवार से मंगलवार तक आवास की चाबी मिलेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी लगते ही प्रेमिका को भूला प्रेमी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार