पीलीभीत: आखिर क्यों रेलवे खानपान ठेकेदार नरूला दंपति पर हुई एफआईआर..जानिए पूरा मामला

पीलीभीत: आखिर क्यों रेलवे खानपान ठेकेदार नरूला दंपति पर हुई एफआईआर..जानिए पूरा मामला

पीलीभीत, अमृत विचार। रेलवे के खानपान ठेकेदार एसके नरूला और उसकी पत्नी उषा पर सुनगढ़ी थाने में मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट उनके अधीन काम करने वाले ही एक कर्मचारी ने दर्ज कराई है।  बरेली जनपद के भोजीपुरा थाने के गांव पीपल साना के निवासी हरिशंकर गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपियों के अधीन पेंटी कांट्रेक्टर के तौर पर पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर काम करता।

आरोपियों पर पिछले वित्तीय वर्ष के एक लाख पंद्रह हजार रुपए बकाया थे। एक लाख रुपए एडवांस काम बंद होने पर वापस होना था। इसे लेकर कई बार कहा सुनी हुई। ११ अगस्त २०२२ को लिखित समझौता हुआ। राजीनामा लिखे जाने के बाद पचास हज़ार रुपए लेकर दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने रास्ते में घेरकर मारा पीटा। उस वक्त सुनवाई नहीं हुई थी। तब जाकर कोर्ट की शरण ली।

ये भी पढ़ें : बंद कमरे में चल रही थी धर्म परिवर्तन की तैयारी, हिंदू संगठनों का हंगामा..जानिए पूरा मामला