इमरान खान के खिलाफ दो-तीन सप्ताह में शुरू होगी कार्यवाही, पाकिस्तान के गृह मंत्री का बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नौ मई को हुई गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के लिए खान के खिलाफ दो-तीन सप्ताह के भीतर कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान (70) ने हिंसा में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि जब हिंसक घटनाएं हुईं तो वह जेल में थे। सनाउल्लाह ने शनिवार रात ‘जियो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए खान ‘‘100 प्रतिशत’’ जिम्मेदार थे।

 गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में जो कुछ भी हुआ ... पाकिस्तानी राजनीति में नफरत, पाकिस्तान की राजनीति में अराजकता, पाकिस्तान में आर्थिक गिरावट और देश में अस्थिरता : केवल एक ही व्यक्ति इन सबका सूत्रधार है। उसका नाम इमरान खान है।’’ मंत्री ने आरोप लगाया कि खान ने युवाओं के मन में जहर घोल दिया और वह ‘‘राजनीतिक विरोधियों की मौत’’ से कम कुछ भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें:- विमानन उद्योग के लिए भारत का नजरिया सही, ऊंचे करों से सतर्क रहने की जरूरत: आईएटीए

संबंधित समाचार