पीलीभीत: वोटर का पता नहीं, कराएंगे डीसीडीएफ का चुनाव..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। प्राथमिक सहकारी समितियों और ब्लॉक स्तरीय सहकारी संघ के बोर्ड का गठन होने के बाद अब जिला स्तरीय सहकारी संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बज गया है। जिला सहकारी विकास संघ के प्रबंध समितियों का चुनाव आज यानी सोमवार को सदस्य पद पर मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बात दीगर है कि जिले के अफसरों को वोटरों का पता ही नहीं। 

जिले में इस बार डीसीडीएफ का चुनाव सुबह आठ बजे शुरू होगा। चार सदस्य पद पर मतदान होगा। जिसमें अमरिया वार्ड 1 में दो और वार्ड आठ में दो पद पर मतदान होगा। दो दिन पूर्व नामाकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई थीं। चुनाव अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को तहसील सदर में सदस्य पदों का मतदान कराया जाएगा मतदान प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी। होने के बाद शाम को ही सदस्यों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। जिसके बाद चुने गए सदस्य सभापति और उपसभापति चुनेंगे। जिनका भी मतदान कराया जाएगा।

तो मर चुके लोग भी वोटर
आज होने वाले चुनाव को लेकर बनाई गई वोटर लिस्ट क्या है। इसके बारे में कोई नहीं जानता। सिर्फ सत्ता के चुनाव की चर्चाएं तेज रही। एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमे तमाम मर चुके लोग भी वोटर है। ऐसे में जब अफसर कोई जवाब नहीं दे सके तो सवाल उठ गए।

हमने मंगवाई नहीं वोटर लिस्ट
इस मामले में एआर कोआपरेटिव वीर विक्रम सिंह का कहना था कि वोटर लिस्ट बन गई है। सभी मतदाता पहचान पत्र के साथ ही वोट डाल सकेंगे। जरूरत नहीं तो वोटर लिस्ट मंगवाई नहीं। सब कुछ ठीक से हो जाएगा।

एडीएम भी नहीं बता पाए असल वोटर
इस प्रकरण में एडीएम एफआर राम सिंह गौतम भी लापरवाह ही दिखे। उनका कहना था कि कौन वोटर है या नहीं इसका क्या कह सकते है। सब नियम के तहत ही होगा कई अफसरों पर जिम्मेदारी है। मगर मरने वालों के वोट है या नहीं इसकी जानकारी उन्हे भी नहीं थी। बस अफसर शाही चलती रही।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, धमकी देकर बनाया कई बार संबंध

 

 

संबंधित समाचार