पीलीभीत: कलीनगर की उपजाऊ जमीन को कौन बना रहा बंजर...जानिए मामला
पीलीभीत/कलीनगर, अमृत विचार। किसानी वाली उपजाऊ भूमि से मिट्टी निकल कर महंगे दामों पर खनन माफिया बेच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा तहसील के मुख्य मार्ग से मिट्टी खनन माफियाओ को प्रशासन का कोई डर नहीं। बिना घरेलू परमिशन की आड़ में मिट्टी खनन माफिया पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन करते नजर आ रहे हैं।
मिट्टी खनन कारोबार में कई माफिया फल फूल रहे हैं। अवैध खनन माफिया सिस्टम से मिली भगत से या फिर चोरी छुपे लगातार तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी खुदाई का अवैध कारोबार कर रहे हैं। तहसील के मुख्य मार्ग से मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली फर्राटे भर रही है। जिसकी तहसील प्रशासन को भनक तक नही है। चित्तरपुर से अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से डाली जा रही है। मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि राजस्व प्रशासन की नाक के नीचे बिना परमीशन के ट्रेक्टर ट्राली से खनन कर रहे हैं। माधोटांडा खटीमा रोड मैनाकोट के समीप एक परमिशन की आड़ में पूरे क्षेत्र में जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। साथ ही ग्राम सेल्हा सहित तहसील क्षेत्र अन्य स्थानों पर अवैध खनन का धंधा खूब फलफूल रहा है। इसके लेकर जिम्मेदार अंभिग्यता जता रहे है।
ऐसी कोई जानकारी नही है इसकी जांच कराई जाएगी क्षेत्रीय लेखपालों से जांच कराई जाएगा क्षेत्र अवैध खनन करने बालो पर कार्यवाही की जाएगी।- शिखा शुक्ला, उपजिलाधिकारी कलीनगर
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: साहब, 1984 में हुई हत्या की रंजिश में साजिशन मार डाला... दूसरे थाने से हो विवेचन, जानिए मामला
