पीलीभीत: साहब, 1984 में हुई हत्या की रंजिश में साजिशन मार डाला... दूसरे थाने से हो विवेचन, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। ग्रामीण की मौत के मामले में विवेचना बीसलपुर पुलिस से हटाने की मांग की गई  है। ग्राम रोहनिया निवासी अरविंद कुमार ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि तीन जून को उसका भाई शिवकुमार गांव के ही सतीश कुमार शर्मा के ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत में घूरा डाल रहा था।  सतीश के कहने पर जैसे ही शिवकुमार ट्रॉली का प्रेशर सेट करने भीतर घुसा वैसे ही सतीश ने   प्रेशर गिरा दिया। जिसमें भाई की दबकर मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर लेकर भाग गया। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उनका कहना है कि यह हादसा नहीं सोची समझी हत्या थी। बताया कि वर्ष 1984 में सतीश कुमार के एक रिश्तेदार की हत्या के मुकदमे में शिव कुमार के पिता अभियुक्त थे और उन्हें जेल जाना पड़ा था। उसी हत्या का बदला लेने के लिए हादसे का रुप देकर यह घटना की गई। उधर, चीनी मिल पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि विवेचना सही से की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली चौकी पर खड़ी है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: ट्रैफिक सुधार को कौन बनाए प्लान, जाम में तो आम आदमी परेशान

 

 

संबंधित समाचार