प्रतापगढ़ और देवरिया जाएंगे CM योगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहेंगे मौजूद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। सोमवार को सीएम योगी का प्रतापगढ़ और देवरिया दौरा प्रस्तावित है। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया में 6215 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का दोनों नेता शिलान्यास करेंगे। इसके आलावा यहां चीनी मिल मैदान में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। 

अपने प्रतापगढ़ दौरे में सीएम योगी और नितिन गडकरी 5 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां सीसी रोड, बाईपास समेत कई परियोजना का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा। सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

ये भी पढ़ें -दुधवा केस: हटाए गए फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश

संबंधित समाचार