बाराबंकी : विधायक के समझाने पर परिजनों ने किया राजेंद्र का अंतिम संस्कार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पेड़ से लटका पाया गया था शव
अमृत विचार, हैदरगढ़ /बाराबंकी। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के समझाने बुझाने पर सोमवार सुबह राजेंद्र रावत का अंतिम संस्कार उनके परिजनों ने कर दिया। अंतिम संस्कार के दौरान गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा यहां चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस व्यवस्था लगाई गई थी। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद राजेंद्र रावत का शव रविवार को एक पेड़ से लटका पाया गया था। लोगों ने कोतवाली का घेराव कर जांच कराए जाने की मांग की थी।
.jpg)
हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने बताया कि मृतक राजेंद्र यादव को एससी एसटी एक्ट से मिलने वाला पारिवारिक सहायता व अन्य मदद दिलाया जाएगा। उधर इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस में साफ कर दिया है कि राजेंद्र रावत की मौत पेड़ पर लटकाने से ही हुई थी। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए उसका उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सपा के पप्पू सिद्दीकी धीरज यादव, राम बहादुर रावत, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच : तीन करोड़ रूपये की सवा सात किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
