अयोध्या : अन्तरजनपदीय तबादलों की वेबसाइट बंद, आवेदन अटके 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले का मामला, फिर नेटवर्क का रोड़ा 

अयोध्या, अमृत विचार। अन्तरजनपदीय तबादलों को लेकर एक बार फिर शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 9 जून से शुरू हुई तबादलों के आवेदन की साइट सोमवार को फिर से बंद हो गई है। जिसके चलते शिक्षकों को तबादले के लिए आवेदन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
   
तीन महीनों की मशक्कत के बाद शासन ने अन्तरजनपदीय तबादलों की राह खोली। इसके लिए नौ जून से तबादले की साईट ओपन की गई। दो दिनों तक आवेदन हुए लेकिन उसमें भी विभिन्न पत्रावलियां तलब कर ली गईं जिसके कारण आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। सोमवार को जब फिर आवेदन शुरू किया गया तो साइट अनरिचेबल हो गई। परेशान शिक्षकों ने बीएसए आफिस फोन घुमाया लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ। बताया गया कि लखनऊ से तकनीकी दिक्कतें आ रही है, अधिक लोड होने के कारण साइट नहीं चल रही है। 

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार नौ और दस जून तक करीब दो सौ आवेदन लोड हुए थे, रविवार को भी साइट बाधित रही लेकिन सोमवार को साइट पूरी तरह से बाधित हो गई। वहीं अब आवेदन करने वाले शिक्षकों से हलफनामा, प्रथम नियुक्ति पत्र आदि आवेदन के साथ मांगा जा रहा है जिसके चलते दिक्कतें आ रहीं हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि तकनीकी दिक्कत है, लखनऊ सूचना दी गई है शीघ्र ही चालू हो जायेगी।

ये भी पढ़ें - मिर्जापुर : मोदी-योगी की तारीफ की तो कार से रौंदकर मार डाला

संबंधित समाचार