बस्ती: उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बहराइच का रहने वाला है मृतक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात एक उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। रविवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से देर रात में बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उपनिरीक्षक राजन मिश्र (36) मूल रूप से बहराइच जिले के रहने वाले थे। यहां वह पत्नी व दो बच्चों के साथ शहर के शिवा कालोनी में रहते थे। पत्नी संगीता तिवारी पुरानी बस्ती थाने में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। कुछ महीने पहले राजन परशुरामपुर थाने पर तैनात थे। वहां से उन्हें एक मामले में पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया था।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे अवसाद में आए राजन ने अधिक संख्या में नींद की गोली खा ली और कमरे में खुद को बंद कर लिया। पत्नी ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर राजन को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- हरदोई जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक की मौत, छोटा राजन के लिए करता था काम

संबंधित समाचार