संभल: नील गाय की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, दो बहनों का इकलौता भाई था अनस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जीएनएम का कोर्स करने लिए लिया था दाखिला, असमोली-लोधीपुर मार्ग पर हुआ हादसा, बहनोई को छोड़कर घर लौट रहा था युवक

संभल/ओबरी, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार जीएनएम छात्र की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

थाना क्षेत्र के गांव बेला निवासी मोहम्मद के परिवार में दो बेटी और एक पुत्र मोहम्मद अनस (18) था। मोहम्मद अनस ने इसी वर्ष गजरौला की वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में जीएनएम का कोर्स करने के लिए दाखिला लिया था। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मोहम्मद अनस अपने बहनोई को लोधीपुर स्थित सीएनजी पंप पर छोड़ने गया था। 

वहां से लौटते समय असमोली-लोधीपुर मार्ग पर गांव खासपुर की पुलिया के पास अचानक खेतों से निकलकर आई नीलगाय ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने ही बाइक अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर गिर गई और मोहम्मद अनस गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना खासपुर के पूर्व प्रधान संजीव ठाकुर को दी। 

इस पर पूर्व प्रधान तत्काल मौके पर पहुंच गया। मोहम्मद अनस को सीएचसी असमोली ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच परिजन भी पहुंच गए। परिजन उसे जिला अस्पताल से मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले जा रहे थे। तभी उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : आजम खां के पड़ोसी से मारपीट मामले में 30 जून को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार