बरेली: जिला अस्पताल में अब डीटीओ करेंगे नौनिहालों का इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। डायरिया की चपेट में बच्चे लगातार आ रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों को इलाज प्रभावित हो रहा है। यहां तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. करमेंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद अन्य कोई विशेषज्ञ न होने पर न तो बच्चे समय से भर्ती किए जा रहे हैं और न ही डिस्चार्ज हाे पा रहे हैं। 26 बेड के वार्ड में सोमवार को 31 बच्चे भर्ती हैं जिसके चलते बेड कम पड़ने पर बेंच पर लिटाकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

बीते कई दिनों से अव्यवस्थाएं उजागर होने पर अब अधिकारियों ने मामले की सुध ली है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. केके मिश्रा को बच्चों की ओपीडी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शासन के आदेश पर सीएमओ स्तर से ही निगरानी भी की जाएगी। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। डीटीओ डॉ. केके मिश्रा बाल रोग विशेषज्ञ हैं। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ न होने पर वह रोजाना एक घंटे अपनी सेवाएं बच्चों की ओपीडी देंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार