बरेली: दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पांच-छह युवक डंडों से एक युवक को पीट रहे हैं। युवक के सिर से खून बह रहा है। हालांकि कुछ लोग बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकरण में थाने में अब तक शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। वीडियो हरुनगला चौराहा का है। इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पीड़ित की ओर से भी शिकायती पत्र नहीं मिला है। यदि वीडियो उनके थाना क्षेत्र का है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: पोर्टल पर डाटा अपलोड, मगर 3.30 लाख बच्चों को ड्रेस का इंतजार
