बागेश्वर: सड़क से नीचे गिरकर पिकअप वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, तीन लोगों की मौत, तीन लोग घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर में मंगलवार सुबह एक पिकअप वाहन सड़क से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह करीब पौने चार बजे एक पिकअप वाहन गिरेछीना मोटर मार्ग से बागेश्वर की ओर आ रहा था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तभी फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की सड़क से नीचे सड़क पर गिर गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में इरशाद अहमद निवासी स्वार, असलम अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा और साजिद निवासी नरपट नगर स्वार की मौत हो गई है। जबकि चालक मोहम्मद सुलेमान निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर, आकाश निवासी हरजीतपुर रामपुर यूपी और जहरान खान निवासी स्वार रामपुर घायल हो गये हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

 

संबंधित समाचार